भागवत कथाः रूकमणि विवाह देख निहाल हुये भक्तगण

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे भागवत कथा के 7वें दिन रूकमणि विवाह उत्सव मनाया गया जहां जयमाला पड़ते ही पूरा पण्डाल जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर मुम्बई से आये व्यास पीठाधीश उपेन्द्र शिरोमणि तिवारी ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन किया। उन्होंने कपिला अवतार, धु्रव चरित्र, अजामिल प्रसंग, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, श्रीराम, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन पूजा, रासलीला, रूकमणि विवाह सहित अन्य प्रसंगों पर कथा का रसपान कराया। कथा का खास आकर्षण झांकी का दर्शन रहा। गायत्री दूबे द्वारा आयोजित कथा में सुरेश दूबे, गायत्री दूबे, प्रिन्स दूबे, कृष्णा दूबे ने उपस्थित श्रोताओं का स्वागत किया। इसी क्रम में अपने भजन के माध्यम से बैठे श्रोताओं को भजन गायक ओम प्रकाश शुक्ल ने झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं विनय, सत्यम, बाल मुकुंद ने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरसी शर्मा, राज देवी यादव, परमिला यादव, संध्या तिवारी, राधेश्याम मिश्रा, ज्वाला सिंह, धीरज मिश्रा, मधुरेश तिवारी, संगीता दुबे, बेबी मिश्रा, कोमल तिवारी, सचिन सिंह, चन्द्रिका गुप्ता, सुबेदार यादव, सुशील गुप्ता, आलोक मिश्रा, संतोष प्रजापति, कैलाश जोशी, राकेश पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home