मुम्बई से लौट रहे युवक हुये जहरखुरानी के शिकार

जौनपुर। मुम्बई से कमाकर घर लौट रहे दो युवकों को रास्ते में जहरखुरान अपना शिकार बना दिये और उनके पास रखे नकदी सहित सब सामान आदि पार कर दिये। भुक्तभोगी युवकों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला पर हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर क्षेत्र के कटसारी व दौलतपुर गांव निवासी क्रमशः जयकरन 20 वर्ष पुत्र शिवमोहन व महेन्द्र 19 वर्ष पुत्र राम नयन मंगलवार को मुम्बई से कमाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में वे जहरखुरानी के शिकार हो गये जिनका जहरखुरानों ने नकदी, मोबाइल सहित सारा सामान पार कर दिया। जब उनको कुछ होश आया तो वे अपने को सुइथाकला ब्लाक मोड़ पर पाये। स्थानीय लोगों ने उनकी दशा देखते हुये उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया।

No comments

Post a Comment

Home