जौनपुर प्रशासन को खीरी लखीमपुर जैसी घटना का है इंतजार!

जौनपुर। समय रहते यदि जिले के आला अफसर ने जनहित में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में हो रहे शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो लखीमपुर खीरी जैसी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में नीमगांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शादी समारोह के दौरान वर पक्ष लोगों द्वारा लापरवाही से चलायी गयी गोली दूल्हे को जा लगी। इससे दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरा मांगलिक कार्यक्रम गमगीन हो गया। आनन-फानन में लोग दूल्हे को लेकर मौके से भाग निकले। ऐसी स्थिति में जिले के प्रबुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी से मांग किया है कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में गश्त के दौरान सिपाहियों को दिशा निर्देशित करें कि शादी समारोह में हो रही फायरिंग व शस्त्र प्रदर्शन पर अपनी पैनी नजर रखें। इतना ही नहीं, इसकी सूचना तत्काल अपने थानाध्यक्ष को देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करायें, ताकि लखीमपुर खीरी जैसी घटना की पुनरावृत्ति जौनपुर में न हो।

No comments

Post a Comment

Home