एआरटीओ विभाग ने किया 338 स्कूली बसों का परीक्षण, 147 में मिली कमी

जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर शासन के निर्देशानुसार कुल 338 स्कूली बसों का परीक्षण किया गया जहां सभी वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल के थे। एआरटीओ विभाग द्वारा आयोजित इस परीक्षण कार्यक्रम में बसों का रंग, नम्बर प्जेट, परावर्ती टेप, साइड ब्यू मिरर, फर्स्ट एण्ड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, बच्चों के बैठने की सीट, बैग रखने का स्थान, इमरजेंसी गेट, प्रेशर हार्न, खिड़की पर क्षैतिज ग्रिज, जाली, स्कूली बच्चों पर स्कूल का नाम, मोबाइल नम्बर, बच्चों को उतरने के लिये फूट बोर्ड, ब्रेक, क्लच, प्रदूषण, वाहन की फर्श, छत आदि के साथ वाहन के समस्त प्रपत्रों की जांच की गयी। इस दौरान बताया गया कि स्पीड-गर्वनर किसी भी बस में नहीं लगा मिला जिसको लगाने के लिये सभी स्कूल प्रशासन को अलग से पत्र जारी किया जायेगा। 147 बसों में छोटी-छोटी कमियां पायी गयीं जिन्हें दूर करने के लिये उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया। वहीं 3 वाहन मानक के अनुरूप पीले रंग में नहीं थे जिसे सही कराने का निर्देश दिया गया। 3 बसों की फर्श जीर्ण थी जिसे बदलवाकर पुनः निरीक्षण करने के लिये प्रस्तुत करने को कहा गया। इसी क्रम में सभी सभी बसों के चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन करने के लिये निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि जिन वाहनों का परीक्षण नहीं हुआ है, वह कार्यालय में आकर परीक्षण करा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। इस अवसर पर यात्री/माल कर अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक जयसिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवर्तन सिपाही अरूण सिंह, गुंजन तिवारी, अनिल कुमार, राजेश कुमार, अनीस अहमद, रोडवेज के जूनियर फोरमैन छविराज प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home