jaunpur : चिकन पाक्स में होम्योपैथ दवा सर्वोत्तम

जौनपुर। संस्था जेसीआई क्लासिक ने बुधवार कोे नगर के सुतहट्टी चौराहा पर चिकन पाक्स से बचाव हेतु एक निःशुल्क होम्यिोपैथ दवा वितरण का कैम्प लगाया । शिविर के माध्यम से कुल 146 युवा, बच्चों, महिलाओं व पुरूषो को दवा वितरण किया गया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने भी दवा का सेवन किया। इस मौके पर डा0 चन्दन गुप्ता ने कहा शरीर पर लाल दाने उभरना इस बीमारी का लक्षण है, इस स्थिति में स्वच्छता का पूरा ध्यान देना चाहिए। होम्योपैथ की दवा इसके लिए सर्वोत्तम है पहले से ही बचाव करके हम इससे बच सकते है संस्था जब भी और जहा भी चाहे हमारी सेवायें ले सकती है राजा साहब के फाटक के पास स्थित हमारे क्लिनिक विद्यामेडिकेयर पर भी हम यह दवा लोगो को निःशुल्क उपलब्ध करा देगें संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा सच्चे मन से समाज सेवा करना ही जेसीआई का उद्देश्य है उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने कहा कि पहले से ही उचित बचाव करके हम स्वस्थ रह सकते है। श्रीश गुप्ता ने कहा संस्था ऐसे कैम्प लगाकर अन्य जगहो पर भी लोगों की सेवायें करती रहेगी। सचिव कार्तिक सेठी ने डा0 चन्दन गुप्ता व सहयोगीयों में प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home