बकाये मानदेय को लेकर शिक्षा प्रेरकों का प्रदर्शन जारी

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी बालचन्द्र चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने बकाये मानदेय को लेकर परीक्षा बहिष्कार के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि यदि 25 मार्च से पहले हम शिक्षा प्रेरकों का अब तक का बकाया मानदेय नहीं दिया जाता है तो हम प्रदेशस्तरीय आह्वान पर 25 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। साथ ही 2 अप्रैल से शुरू हो रहे दिल्ली के धरने के समर्थन कर सत्ता के नशे में सोयी सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे। इस अवसर पर महेन्द्र पाल, लाल बहादुर, मधुरानी, फुलगेना, सुनीता, सतीश, अजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home