जौनपुर : अन्तर्जनपदीय शराब रैकट का भण्डाभोड़ ,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,  शराब  माफिया गिरफ्तार-

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधिक्षक नगर के दिशा निर्देश में तथा क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए केराकत पुलिस को अन्तर्जनपदीय शराब माफिया की गिरफ्तारी कर भारी मात्रा मे शराब व शराब वनाने के उपकरण बरामद करने में सफलता मिली ।आज दिनांक 11.03.18 के SHO शशि भूषण राय को सूचना मुखवीर द्वारा मिली कि चंदवक के रतनुपुर की तरफ से काले रंग की स्कार्पियो मे शराब वनाने का शीरा एंव बनायी हुयी शराब व उपकरण लेकर वेचने हेतु जा रहा है इस सुचना पर शिवरामपुर कला स्थित देव इण्टरनेशनल स्कूल के सामने आने वाली स्कार्पियो का इंतजार किया जा रहा था तभी एक स्कार्पियो आते दिखी पास आने पर सरकारी गाड़ी व हम लोगो द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया पुलिस के जवान उक्त घटने मे खाई मे गिरने से चोटील भी हो गये। गाड़ी का चक्का रोड़ से नीचे उतरने के कारण गाड़ी फस गयी इसमे बैठे दो व्यक्ति गाड़ी मालिक व चालक पकड़ लिये गये ।पुछने पर बताये कि इस धन्धे मे  काफी वर्षो से शराब का कारोबार किया जा रहा है स्कार्पियो गाड़ी जिसपरUP62J8505 नम्बर लगा है मे कुल 10 ड्रम एवं प्रति ड्रम मे 65 लीटर शराब का कुल 780 लीटर शीरा बरामद हुआ।इसके अलावा बनायी हुई एक पेटी शराब जिसपर बाम्बे विस्की का लोगो लगा है खाली शीशी 150 एक बोरे मे एवं रैपर 25 बाम्बे विस्की का बरामद हुआ। जब इनसे कड़ाई से पुछताछ किया गया तो इन्होने बताया कि हमलोग वर्षो से इस धंधे मे सम्मिलित है एवं ग्राम पारपाटी थाना चंदवक मे अशोक यादव जो प्रा0 सरकारी स्कूल रोड पर है वही पोखरे के किनारे एक कटरा बनाये है वही गोदाम बनाये है वही से धंधा का संचालन होता है वहा भी तत्काल दविश दिया गया तो कुल 02 ड्रम 65-65 लीटर के एवं खाली शीशी व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए । इन्होने बताया कि जो पीछे मोटर साईकिल आ रही है वह भी हमारे साथ के है जो आपको देख कर भाग गये ।इनके गिरफ्तारी से काफी लोगो ने राहत की सास लिया है इनके द्वारा क्षेत्र मे अवैध  शराब की सप्लाई की जा रही थी इसके अलावा इनके द्वारा बताये गये जगहो पर दवीश दी जा रही है इनके द्वारा स्कार्पियो पर गतल नंबर लगाया गया है ताकी पुलिस की पकड़ मे न आ सके गाड़ी पर UP62J8505 लगा है जबकी असली नम्बर UP62J8515 है उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधिक्षक महोदय ने पुलिस टीम को 5000 रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषड़ा की है गिरफ्तारी की प्रक्रिया 11.40 पर की गयी ।
बरामदगी-
1- 12 ड्रम शराब का शीरा
2- 250 शीशी खाली
3- 25 शीशी बनी हुई शराब
4- रैपर व लोगो
5- काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिसपर गलत नम्बर लगा है
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राजेश चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान निवासी लालमनकोट थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
2- लालता यादव पुत्र स्व0 पाँचू यादव निवासी पारापाटी थाना चंदवक जनपद जौनपुर
मु0अ0सं0 82/18 धारा 419/420/467/468/471/272/307 भादवि व 60/63/72 आ0अधि0 थाना केराकत जौनपुर में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
फरार अभियुक्त-
1- अरविन्द चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी फुलपुर थाना वाराणसी जनपद वाराणसी
2- सूरज सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी नहौरा डेरवा थाना फुलपुर जनपद वाराणसी
गिरफ्तारी टीम-
1- SHO शशि भूषण राय  प्रभारी निरीक्षक थाना केराकत जौनपुर
2- उ0नि0 राजेश कुमार गिरि
3- उ0नि0 राकेश कुमार
4- का0 राजवंश चौहान
5- का0 समलेश कुमार
6- का0 राजेश सिंह
7- का0 अखिलेश कुमार

No comments

Post a Comment

Home