गौरीशंकर महाविद्यालय में रासेयो शिविर शुरू

जौनपुर। तेजी बाजार क्षेत्र के गैरी कला मंे स्थित गौरीशंकर सिंह महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ हुआ। राष्ट्रीय इण्टर कालेज सुजानगंज के प्रबंधक डा.जय प्रकाश तिवारी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना सदैव राष्ट्र निर्माण हेतु तत्पर रहती है। इससे मिलकर काम करने की प्रेरणा जागृत होती है। शिविर में कार्य करने से सामूहिकता, प्रेम, भाईचारा एवं आपसी सामंजस्य का विकास होता है। इससे सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है। प्राचार्य डा. कमल नयन चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण राष्ट्रीय अखण्डता एवं विकास के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आवश्यक है। शिविर में शामिल छात्रों ने विद्यालय परिसर एवं गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर विपिन सिंह, रामकृपाल सिंह, रामनयन सिंह, पूनम मिश्रा, कुसुम सिंह, नन्दिनी प्रजापति, राकेश यादव, संदीप तिवारी सहित तमाम शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home