अमरीकी बाजार में आई तेजी से डाओ 73 अंक चढ़कर हुआ बंद

न्यूयॉर्कः शानदार नतीजों ने अमरीकी बाजार में दम भरने का काम किया है। तेजी के इस माहौल में डाओ जोंस 22,000 बेहद करीब पहुंच गया है। मंगलवार के कारोबारी दिन डाओ जोंस 72.8 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 21,964 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 14.8 अंक यानि 0.25 फीसदी तक बढ़कर 6,363 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 2,476.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments

Post a Comment

Home