क्राइम:पत्नी के हंसने से था नाराज, कर दी हत्या

सान फ्रांसिस्को(अनस): अमरीका के अलास्का में एक शख्स पर आरोप है कि उसने पत्नी की हंसी से नाराज होकर क्रूज शिप में उसकी हत्या कर दी। उसकी पहचान केनेथ मंजानारेस के तौर पर हुई है। 

कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमैंट्स के मुताबिक केनेथ को तब हिरासत में लिया गया जब सिक्योरिटी एजैंट्स ने उनके हाथों और कपड़ों पर खून देखा। केनेथ को कोर्ट की ओर से दिए गए सरकारी वकील ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। अमरीकी मीडिया ने मृतका की पहचान यूटा की क्रिस्टी मंजानारेस के तौर पर की है। घटना की वजह पूछने पर केनेथ ने कहा, ‘‘वह मुझ पर हंसना बंद नहीं कर रही थी।’’
 

No comments

Post a Comment

Home