जल निकासी की व्यवस्था ना होने से जलजमाव की स्थिति,ग्रामीणों में फैला रोष

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के कबूलपुर गांव में बरसात से पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से गांव वालों का जीवन नारकीय हो गया है । बताते है कि नाली की व्यवस्था न होने से बरसात का पानी कही नही निकल पाता । सभी घरों के दरवाजे तक पानी भरा रहता है। जिससे घर मे कीड़े , मकोड़े आने का डर बना रहता है । जिससे ग्रामीणों में डर बन गया है कि कही शासन , प्रशासन , व प्रधान की लापरवाही हम लोगो के लिये घातक न बन जाये । हम लोगो के गांवों में आज तक कोई भी नाली के लिए पूछने नही आया । जो इस बार बरसात विभाग की घोर लापरवाही को उजागर कर रहा है । गांव वालों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से इस विषय में वार्ता की गयी लेकिन प्रधान के कानो तक हम लोगो की आवाज सुनाई नही दे रही है । गांव वालों का कहना है कि अगर पानी निकासी की जल्द व्यवस्था नही की गयी तो हम लोग धरना देंगे । प्रधान का कहना है कि बरसात खत्म होने के बाद इसकी जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।

No comments

Post a Comment

Home