सार्वजनिक नाली पर मकान बनवाने का विरोध पड़ा महंगा

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के काशीदासपुर गांव में रविवार को सार्वजनिक नाली पर मकान बनाने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारपीट कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया। हमले के पीछे कुछ सवर्ण लोगों का सह बताया जा रहा है जिनकी थाने पर शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस मौन साधे हुये है। वहीं सभी घायलों द्वारा जिला अस्पताल आकर अपना उपचार कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में स्थित तालाब से पानी निकलने हेतु पक्की नाली है जो लगभग 7 दशक पुरानी है। वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा उसे पक्की बनवा दिया गया है लेकिन कुछ ऊंची पहुंच वाले सवर्णों के सह पर गांव के कुछ लोगों द्वारा उस पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उसी सह पर जीउत राम सहित उनके पुत्र मादिल व विशाल द्वारा नाली पर मकान बनवाया जा रहा है जिसका विरोध करने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा लाठी-डण्डे व असलहे से हमला कर दिया गया। इस हमले में हरिद्वार पुत्र स्व. रघुवर, प्रेमलता पत्नी हरिद्वार, रविकिशन, प्रियंका, अनंदिता घायल हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। उधर लिखित शिकायत करने के बावजूद भी थाना पुलिस हमलावरों व उन्हें सह देने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे जहां उनका हौंसला बढ़ा हुआ है, वहीं घायल परिवार भय व दहशत के साये में जी रहा है।

No comments

Post a Comment

Home