प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों को निर्देश जारी

जौनपुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष डूडा सर्वज्ञ राम मिश्र ने समस्त निकायों के लोगों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास (शहरी) योजना के अन्तर्गत आवेदकों के अभिलेखों के शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण हेतु निकायवार पूर्वान्ह साढ़े 10 से साढ़े 5 बजे तक निकाय मुख्यालय पर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर के लिये 3 जुलाई को वार्ड सं. 1 से 5 तक, 4 जुलाई को वार्ड सं. 6 से 10 तक, 5 जुलाई को वार्ड सं. 11 से 15 तक, 6 जुलाई को वार्ड सं. 16 से 20 तक, 7 जुलाई को वार्ड सं. 21 से 25 तक व 8 जुलाई को वार्ड सं. 26 से 31 तक के आवेदकों के प्रमाणीकरण के लिये कैम्प लगाया जायेगा। इसी प्रकार नगर पंचायत बदलापुर के मुख्यालय पर 5 से 7 जुलाई तक सभी वार्डों के आवेदकों के लिये, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर मुख्यालय पर 10 से 11 जुलाई तक सभी वार्डों के आवेदकों के लिये, नगर पंचायत मछलीशहर मुख्यालय पर 12 से 13 जुलाई तक, नगर पालिका परिषद शाहगंज मुख्यालय पर 13 से 15 जुलाई तक, नगर पंचायत खेतासराय मुख्यालय पर 15 से 16 जुलाई तक व नगर पंचायत मड़ियाहूं, जफराबाद एवं केराकत मुख्यालय पर 18 जुलाई को सभी वार्डों के आवेदकों के प्रमाणीकरण के लिये कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने उक्त योजना के अन्तर्गत समस्त आवेदकों से अपेक्षा किया कि अपने मूल अभिलेखों (भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक) सहित आयोजित किये जा रहे कैम्प में उपस्थित होकर प्रमाणीकरण करावें। उक्त कैम्प पूर्णतया निःशुल्क है। उक्त तिथियों के बाद किसी भी प्रकार के दावे/आपत्तियों पर विचार नहीं होगा।

No comments

Post a Comment

Home