राहगीरों को गर्मी में राहत दिलाने के लिये निःशुल्क प्याऊ लगा

जौनपुर। सायमा खान की स्मृति में राहगीरों को गर्मी में राहत पहुंचाने के लिये नगर में दो जगहों पर प्याऊ शिविर लगाया गया। लायन्स क्लब द्वारा अहियापुर मोड़ पर लगाये गये शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ हृदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा. वीएस उपाध्याय ने किया। वहीं केमिस्टस एवं ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सदर अस्पताल के सामने लगाया गया जिसका उद्घाटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया। इन मौकों पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद व लायन्स क्लब के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने किया। इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, मनोज चतुर्वेदी, सोमेश्वर केसरवानी, अशोक मौर्य, अश्वनी बैंकर, राधेरमण जायसवाल, परमजीत सिंह, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, वंशराज साहू, संजीव सिंह, शकील मंसूरी, विनोद रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home