जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सांसद कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां पीडी पीके राय ने बीते 20 जनवरी 2018 की हुई बैठक एवं उसकी परिपालन आख्या सदन में प्रस्तुत किया। उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में मार्च 2018 तक कुल 10145.20 लाख रूपये का व्यय करते हुये 37.70 लाख मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष 48.11 लाख मानव दिवस सृजन कराया गया है एवं 16166 परिवारों को 81 से 99 दिनों का रोजगार मुहैया कराया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में समूह के गठन का वार्षिक लक्ष्य 525 के सापेक्ष मार्च तक 528 (100.57 प्रतिशत) समूहों का गठन व रिवाल्विंग फण्ड दिये जाने का वार्षिक लक्ष्य 315 के सापेक्ष मार्च तक 558 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड दिया गया एवं बैंक लिकेंज के वार्षिक लक्ष्य 315 के सापेक्ष मार्च तक 136 समूहों को बैंक लिकेज से स्थापित किया गया व अब तक के लक्ष्य को समूह गठन एवं रिवाल्विंग फण्ड शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत 161 प्रशिक्षित लाभार्थियों के सूची उपलब्ध करायी गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में मार्च तक लक्ष्य 20088 निर्धारित है जिसके सापेक्ष 20082 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 19614 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त एवं 18928 लाभार्थियों को तृतीय किस्त खाते में अंतरित की जा चुकी है। उक्त के सापेक्ष 18830 आवास पूर्ण किये गये हैं जो 93.74 प्रतिशत है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत ग्रामों के विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में स्वीकृत 195 मजरों के सापेक्ष 48 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। इसके पूर्व चयनित 611 मजरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 10 के अन्तर्गत इस विभाग द्वारा पैकेज बरईपार चौराहा से सुजानगंज (मछलीशहर से सुजानगंज रोड तक) लम्बाई 13.50 किमी का डीपीआर प्रेषित किया गया था जिसके सापेक्ष 11.700 किमी (केवल विकास खण्ड सुजानगंज का भाग) की स्वीकृति प्राप्त होने के कारण इतने ही लम्बाई में कार्य कराया गया। शेष लम्बाई 1.45 किमी का आगणन लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 16 मार्च द्वारा क्रिटिकल गैप्स योजना 2017-18 से 44.92 लाख रूपये की स्वीकृति ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड को प्रदान की गयी है। सर्वशिक्षा अभियान एवं मिड-डे-मिल योजना के तहत जनपद में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक एवं साप्ताहिक आहार विद्यालयों में दिया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सीडीओ को निर्देशित किया कि वीडीओ एवं सेक्रेटरी का रोस्टर बनाकर कार्य कराया जाय। आवास निर्माण की सूची विधानसभा व विकास खण्ड में चस्पा एवं वाल राइटिंग ग्राम पंचायतों में न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही बड़ी ग्राम पंचायतों में टैबलेट खरीदने का निर्देश दिया जिसकों एनआईसी से जोड़ा जायेगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को बुलाकर कार्यशाला करायी जाय, ताकि लाभार्थियों से कोई अतिरिक्त पैसा न ले पाये। सांसद सदर केपी सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम में बने शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बैठक में पानी, हैण्डपम्प रिबोर, जनौर गांव में कटान से आबादी में पानी घुसने की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सीएमओ डा. ओपी सिंह को दवा की उपलब्धता की सूची को प्रतिदिन मेल द्वारा जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों द्वारा आवास का प्रयोग दुकान के रूप में किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ को मौके पर जाकर जांच करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पीडी पीके राय को निर्देशित किया कि सभी जनप्रतिनिधियों को बुकलेट बैठक के 3 दिन पहले उपलब्ध करा दिया जाय। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बताया कि नगर के सभी वार्डों से व्यक्तिगत शौचालय हेतु आने वाले आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण का कार्य एवं शौचालय के फोटोग्राफ्स का वेरीफिकेशन एवं एप्रूवल एवं प्रथम/द्वितीय किस्त की धनराशि का विवरण मिशन पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि विजय चन्द्र पटेल, बांके लाल सोनकर, भागवत प्रसाद पाण्डेय, पुष्पा शुक्ला सहित मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह, पीडी पीके राय, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home