क्लासिक ने योग कार्यशाला लगा राहगीरों के लिये लगाया प्याऊ

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक की जेसीरेट शाखा द्वारा मनाये जा रहे जेसीरेट सप्ताह के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रम कराये गये जिसकी अध्यक्षता रेनू बैंकर ने किया। सर्वप्रथम सुतहट्टी चौराहे पर आर्ट आफ लिविंग के योग प्रशिक्षक जयसिंह योगा वर्कशाप का आयोजन किया जहां उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हुये योग को अपने दिनचर्या में समाहित करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रोग्राम डायरेक्टर अस्मिता गुप्ता ने उन्हें स्मृति चिन्ह देते हुये कहा योग मन को शान्त और तनाव को दूर करने का आसान तरीका है। नगर के सुतहट्टी चौराहे पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ लोगों को जल पिलाकर किया गया जहां उपस्थित लोगो ने संस्था के इस कार्य की सराहना किया। जेसीरेट शाखा द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां जोन टेªनर विशाल गुप्ता ने तमाम जानकारी दिया। चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के सम्बन्ध में जानकारी होना अति आवश्यक और लाभदायक है। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत सचिव एकता गुप्ता ने आस्था पाठ करके किया। अन्त में प्रोग्राम डायरेक्टर अस्मिता गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, विष्णु सहाय एडवोकेट, मनीष गुप्ता, रिचा गुप्ता, संगीता सेठ, पूनम गुप्ता, रीता कश्यप, विभा गुप्ता, प्रतिमा साहू, सालिनी सेठ, रीतु सेठ, श्यामजी सेठ, सीमा सहाय, सारीका सोनी, निहारिका बरनवाल, प्रतिमा गुप्ता, प्रियंका गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home