नबी की सुन्नत पर अमल करने वाला होता है जन्नतीः मुफ्ती एहसान जाफरी

जौनपुर। नबी की सुन्नत पर अमल करने से जन्नत मिलती है। उनके एहकाम पर अमल करने से दीनो-दुनिया सवरती है और नबी से मुहब्बत करने वालों से अल्लाह खुश रहता है, इसलिये मोमिनों का यह फरीजा है कि नबी की मुहब्बत को दिल में बसाकर नाम्माज की पाबंदी को अपने जिंदगी के सांचे में ढांलें और उनकी सुन्नतों पर अमल करें। उक्त बातें नगर के बागीचा उमर खान में आयोजित सैय्यद उम्र शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर आयोजित जलसे से खेताब करते हुये मुफ्ती मौलाना एहसान जाफरी ने मोमिनों को सम्बोधित करते हुये कही। जलसे का आगाज कारी जिया ने तिलावते कलामे पाक से किया जिसके बाद मौलाना कमरूद्दीन व मौलाना शमशुद्दीन ने नाते पाक पढ़कर जलसे में हरारत पैदा कर दी। इस अवसर पर मजारे शरीफ पर चादरपोशी मजार के मोतवल्ली मेराज अहमद, कौसर अली एडवोकेट, अनिल श्रीवास्तव, बच्चू लाल यादव, मोहम्मद अहमद अंसारी, नसीम अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home