जेसीआई व क्लासिक की जेसीरेट ने किया रक्तदान

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक की महिला शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया जहां चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा कि स्वस्थ स्त्री व पुरूष को बिना भय के निर्भीकता के साथ रक्तदान करना चाहिये। रक्तदान करते हुये संगीता सेठ ने कहा असहायों के जीवन के रक्षार्थ मैं अपना रक्तदान करके सुखी महसूस कर रही हूं। सचिन सेठ व विष्णु सहाय ने रक्तदान कर कहा कि रक्तदान कर बचायें किसी की जान। अमित पाण्डेय व गोपाल साहू ने कहा कि मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। सीमा सहाय व निहारिका बरनवाल ने कहा कि हम सब जेसी इस कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। इस दौरान कुल 15 स्त्री व पुरूषों ने रक्तदान किया। साथ ही 53 लोगों ने अपने ब्लड की जांच करवाकर जरुरत पड़ने पर फ्रेश ब्लड डोनेट करने के लिये अपना नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, अभिताष गुप्ता, कार्तिक सेठी, श्रवण श्रीवास्तव, सारिका सोनी, सीमा सहाय, निहारिका बरनवाल, शुभम गुप्ता, अजय गुप्ता, रसाल बरनवाल, राजेन्द्र सेठ, प्रदीप सेठ, पूर्णिमा, मौ. तैयब, बीएन पाण्डेय, ब्लड बैंक प्रभारी निर्मल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कैम्प में आये सभी लोगों का स्वागत संयोजिका एकता गुप्ता ने किया। अन्त में सीमा सहाय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग ने चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरी की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहां सभी सदस्यों सहित तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान 15 यूनिट ब्लड देकर लोगों ने महानता का एहसास कराया। इस अवसर पर सचिव किरन सेठ, कोआर्डिनेटर ज्योति श्रीवास्तव, कार्यक्रम निदेशक रेनू मौर्य, अनीता सेठ, ज्योति जायसवाल, पिंकी जयसवाल, प्रीति गुप्ता सहित अन्य प्रमुख रहीं।

No comments

Post a Comment

Home