संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। जे.ई./ए.ई.एस. संचारी रोग पखवाड़ा एवं विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन सोमवार को विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर विधायक द्वारा लाभार्थी को जे.ई. का टीका लगाकर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् उन्होंने बताया कि यह वायरस जनित बीमारी है जिसको बीमारी होके बाद कोई इलाज नहीं है। इससे रोगी की मृत्यु या अपंगता होना निश्चित है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि जनपदस्तरीय तैयारियां काफी पहले से की जा रही थी। मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारियों से इसकी समीक्षा की थी तथा इसको सफल बनाने हेतु निर्देशित किया था। जिलाधिकारी ने शौचालय के उपयोग एवं निर्माण पर विशेष बल देते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही शौचालय निर्माण की योजना के बारे में जानकारी दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह द्वारा अभियान की तैयारियों व लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त किये गये उपाय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि चिकित्सा से सम्बन्धित तैयारियां कर ली गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी अतिथियों एवं अधिकारियों व जनसामान्य को स्वच्छता एवं संचारी रोग हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये शपथ-पत्र को पढ़कर शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष जिला चिकित्सालय डा. एसके पाण्डेय, डा. आरएस सरोज महिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर्न वार्न डा. एके शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यव्रत त्रिपाठी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डीएचईआईओ, डा. एसके यादव सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home