बूथ स्तर पर मनाया गया भाजपा का 38वां स्थापना दिवस

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा उमरपुर में स्थित मैहर देवी मन्दिर के धर्मशाला में 38वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद वंदेमातरम् का गान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, नगर महामंत्री अमित श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, उमरपुर के सभासद सतीश सिंह त्यागी रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 में स्थापित भाजपा 12 करोड़ कार्यकर्ताओं की मेहनत तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बलिदान से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। नगर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि आज हमारी पार्टी अपना स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मना रही है। इसी तरह के अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इसी क्रम में क्षेत्रीय सभासद सतीश त्यागी ने वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. शिव बाबू गुप्ता को नमन किया। श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि श्री गुप्ता जनपद में पार्टी के स्तम्भ रहे हैं जिनको कभी भी भूला नहीं जा सकता है। इस अवसर पर सुधांशू सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रोहन सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, अंजू पाठक, रत्नेश त्रिपाठी, अभय राय, हिमांचल उपाध्याय, अजय सेठ, राजेश सोनकर, गौतम बिन्द, शुभम गुप्ता, यश गुप्ता, अजीत श्रीवास्तव, आलोक रंजन श्रीवास्तव, आकाश सेठ, आलोक श्रीवास्तव, अंकित मोदनवाल, आकाश मौर्य, भूपेश साहू, आदित्य अस्थाना, अनिल गुप्ता, सेक्टर संयोजक रोहन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष/बूथ संरचना प्रमुख सुनील गुप्ता ने किया। अन्त में गौरव उपाध्याय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home