आंदोलनरत शिक्षकों ने बूट पालिश करके किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर बोर्ड कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक अपने आंदोलन को गति देने के किये रोज नये तरीके से आन्दोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिये वित्तविहीन शिक्षकों ने मूल्यांकन केन्द्रों पर बूट पालिश करके अपने विरोध प्रदर्शन का इजहार किया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और भविष्य में और भयावह हो जायेगा। इस अवसर पर माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा के प्रान्तीय प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह, छोटे लाल यादव, मंगरू राम मौर्य, राजेश मिश्र, श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, अमित दूबे, दिनेश यादव, मनोज पटेल, शिवशंकर पटेल, जय प्रकाश यादव, लालचन्द्र विश्वकर्मा, बीएन पाठक, अशोक यादव, अंकुर द्विवेदी, चन्दा मिश्रा, विभा पाण्डेय, साफिया खान, प्रीति बरनवाल, रम्भा सिंह, मंजूला पाण्डेय, रेनू सिंह सहित भारी संख्या में प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home