यज्ञ व भण्डारा के साथ सम्पन्न हुआ मैहर देवी मन्दिर का रजत महोत्सव

जौनपुर। नगर के परमानतपुर में स्थापित श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) के स्थापना के 25वें वर्ष पर रजत महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस तीन दिवसीय अनुष्ठान के अन्तिम दिन प्रातःकाल से माता का अलौकिक भव्य श्रृंगार व पूजन हुआ। पूरा शक्तिपीठ परिसर में कलकत्ता सहित स्थानीय कारीगरों द्वारा फूल-मालाओं एवं बिजली के झालरों से सजाया गया था। साथ ही लोककल्याणार्थ आयोजित यज्ञ के बाद भव्य भण्डारे का आयोजन हुआ जहां आरती के साथ ही घण्टे व नगाड़े से पूरा शक्तिपीठ मातामय हो गया। महोत्सव में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मुम्बई से पधारी गायक लता सागर, अन्जू तिवारी, बृजेश गोस्वामी सहित उनकी टीम ने मेरे आंगन में पग ठुमुक-ठुमुक चल आ जाओ, जब ज्योति जगेगी मां की आरती लगेगी, प्यारा सजा मन्दिर शारदा भावनी जैसे गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उनके साथ संगत कर रहे आर्गन पर शमशेर, बैन्जो पर मुन्ना मुरार, पैड पर शनि, ठोलक पर अनुप साहू, तबले पर चार्ली व इलाहाबाद से सोनू मल्होत्रा के साथ आये कलाकारों ने मधुर संगीत और प्रकाश प्रभावों के साथ ब्रज की होली, कृष्ण राधा, मीरा प्रेम नृत्य, शिव विवाह, भस्म होली, श्री हनुमान जी, श्री काली जी, श्री दुर्गा जी की झाकियांे की प्रस्तुति से सबको भाव-विभोर कर दिया। लखनऊ से आये सागर सेन एवं जौनपुर के सलमान शेख के कलाकारों ने श्रीकृष्ण एवं राधारानी की झांकी, गणेश वन्दना आदि की प्रस्तुति किया। अन्त में शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, दर्शनाथियों, कलाकारों एवं आयोजन के सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक शहर जौनपुर में मां शारदा का यह शक्तिपीठ भारतीय सांस्कृतिक का गौरव तिलक है। यह तीन दिवसीय रजत महोत्सव का आयोजन आस्था के 25 वर्ष मां शारदा को सर्मपित है। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों व कलाकारों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सतीश, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद उपाध्याय, समाजसेवी सुभाष कुशवाहा, संतोष त्रिपाठी, पत्रकार मनीष पाण्डेय, विशाल गुप्ता, शिवांसू श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, पत्रकार जितेन्द्र गुप्ता, प्रदीप सेठ, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, कवि जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, अरूण सिंह, इन्द्रभान सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, घनश्याम साहू, स्वत्रंत साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home