जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन कवियों व गायकों ने बांधी समां

जौनपुर। जौनपुर के ऐतिहासिक शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन तमाम नामचीन कवियों सहित कलाकारों ने समां बांधी। कार्यक्रम के शुभारम्भ में आल्हा सम्राट फौजदार सिंह जौनपुरी के आल्हा की प्रस्तुति हुई जहां उन्होंने श्रृंगार रस, वीर रस व वीभत्व रस प्रस्तुति करके उसभी सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद राजस्थानी लोकगीत एकेडमी द्वारा गणेश वन्दना, भवई नृत्य, निमूड़ा-2 गीत, कालवेलिया नृत्य, चारी नृत्य, झूमर नृत्य, मयूर नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति की गयी। यह प्रस्तुति संस्कार भारती जौनपुर रही जिनके कलाकारों सहित बूद्धू खां की टीम ने प्रस्तुति दी। अन्त में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां शबीना अदीब कानपुरी के मां सरस्वती वंदना किया तो आगरा की रूचि चतुर्वेदी व मैनपुरी के बलराम श्रीवास्तव ने श्रृंगार रस का काव्य पाठ किया। वहीं अम्बेडकरनगर से आये अभय सिंह निर्भीक ने देशभक्ति काव्य पाठ पढ़कर सभी को मातृभूमि की मिट्टी के सुगंध का एहसास करा दिया। जौनपुर के सभाजीत द्विवेदी, इलाहाबाद के बुद्धसेन शर्मा, जौनपुर के आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी सहित अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति की। इसके बाद सम्मेलन का संचालन करते हुये लखनऊ से आये राष्ट्रीय कवि सर्वेश सक्सेना ने श्रोताओं को खूब हंसाया तो विदेशों तक के लोगों को हंसाने वाले सरदार प्रताप सिंह फौजदार ने सभी को लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला जज अजय त्यागी, लोकेश वरुण, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, नगर मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा, तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा सहित अन्य तमाम प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, राजनीतिज्ञ, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमा खान ने किया।

No comments

Post a Comment

Home