गले से गले व दिल से दिल मिलाने का पर्व होलीः अरविन्द पटेल

जौनपुर। जनपद के टीबी हास्पिटल के पास स्थित मारूति पैलेस में एकल विद्यालय का होली मिलन समारोह हुआ जहां ग्राम स्वराज मंच के सचिव अरविन्द पटेल ने कहा कि यह पर्व एकता व अखण्डता की पूरे विश्व में एक मिसाल है। हम भारतीय लोग विश्व को वसुधैव कुटुम्बकम में प्रति वर्ष पिरोने का प्रयास करते हैं। हालांकि कुछ शरारती लोग इस पवित्र पर्व को बिगाड़ कर आपसी प्रेम व सौहार्द में विध्न डालने का असफल प्रयास करते हैं लेकिन प्रेम के वशीभूत लोग होली की पवित्रता को बरकरार रखकर विश्व को यह संदेश देते हैं कि हमारे देश के लोग सबको हमेशा गले लगाने के लिये तत्पर रहते हैं। इस दौरान एकल विद्यालय के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। इस अवसर पर वेद प्रकाश, रमाशंकर अहीर, राम जानकी गौतम, सतीश चन्द्र गौड़, अनील कुमार, विजय कुमार, राहुल, अवधेश, नन्दनी, सुमन, कनकलता, सुनीता, साधना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home