चोरी के सामान व नशीले पाउडर के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पाउडर व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। यह गिरफ्तारी नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास से हुई है। इस बाबत शहर कोतवाल केके मिश्र ने बताया कि सूचना मिली के एक व्यक्ति पालिटेक्निक-वाजिदपुर तिराहे के बीच में स्थित पार्क के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया जिसके पास से 84 ग्राम नशीला पाउडर, चोरी के मीना, पायल, चांदनी की सुपारी, चांदी की मछली, दर्जन भर कलाई घड़ी सहित 23350 रूपया बरामद हुआ। श्री मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति चांद उर्फ जितेन्द्र पुत्र शहाबुद्दीन निवासी पालिटेक्निक मजार थाना शहर कोतवाली है। उक्त बरामद सामान शहर कोतवाली व लाइन बाजार थाना क्षेत्र से सम्बन्धित है। शहर कोतवाल ने बताया कि सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर उक्त चोर को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

No comments

Post a Comment

Home