बंद कचहरी रेलवे स्टेशन को बहाल करने की उठी आवाज

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनप्रतिनिधियों सहित समस्त बुद्धिजीवियों का आह्वान किया कि जौनपुर कचहरी रेलवे स्टेशन जो ब्रिटिश काल में बना है, की उपेक्षा को दूर किया जाय। गुड साइडिंग की व्यवस्था से सुसज्जित उक्त स्टेशन को पुनः चालू कराने मंे सहयोग प्रदान किया जाय। सबसे अधिक जमीन वाले इस रेलवे स्टेशन पर सुल्तानपुर-वाराणसी पैसेंजर, एसजेबी रूकती  लेकिन उनका भी ठहराव बंद करा दिया गया जबकि इससे हजारों यात्रियों का आवागमन होता था। श्री पटेल ने कहा कि इस स्टेशन के उपेक्षा से राजस्व लाभ बंद हो गया है जबकि इसको लेकर पूर्व के रेल मंत्री नीतिश कुमार, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद यादव, जार्ज फर्नाडीज, ममता बनर्जी, पवन बंसल, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, रेल राज्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मनोज सिन्हा, पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव, सांसद केपी सिंह, रामचरित्र निषाद, पूर्व विधायक नदीम जावेद, सुरेन्द्र सिंह, रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह, मण्डल रेल प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सहित तमाम सम्बन्धितों को पत्रक देकर इस स्टेशन को बहाल करने की मांग की जा चुकी है।

No comments

Post a Comment

Home