रोटरी क्लब जौनपुर ने ‘रंगोत्सव’ होली मिलन समारोह का किया आयोजन।

जौनपुर/परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर प्रांगण स्थित धर्मशाला में रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा होली के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का रँगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने प्रतापगढ़ से आये हुए अतिथि कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भगवान भोलेनाथ एवँ राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों का भरपूर दर्शन किया एवं शिव तांडव एवँ राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ब्रज की फूलों की होली का झूम कर आनंद उठाया।

कार्यक्रम संयोजक अजय सेठ विककी (प्रबन्धक बालाजी ज्वेलर्स), मनीष चंद्रा (प्रबन्धक सेंट सेविर्स स्कूल) एवं आर अन सिंह जी प्रबन्धक (चन्द्रेज चिल्ड्रन अकादमी) ने आये हुए अतिथियों एवं कलाकारों को अबीर टिका लगा के अभिवादन किया एवं आगे भी ऐसे समाजिक समरसता से भरे कार्यक्रमो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का वादा किया।मैहर देवी मंदिर के प्रबंधक महन्थ श्री सूर्यप्रकाश जायसवाल जी ने रोटरी क्लब जौनपुर को ऐसे भव्य कार्यक्रम को सम्पन कराने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही होली मिलन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। 

अध्यक्ष रविकांत जायसवाल जी ने कार्यक्रम संयोजको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब जौनपुर न केवल समाजिक भलाई के लिए किए गए कार्यो में अग्रणी संस्था है वरन ऐसा कोई भी कार्यक्रम जिससे कि आपसी सहचर्य एवँ समता की भावना का विकास होता हो उसमे भी सदैव बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देती रहती है और आगे भी इसी प्रकार से समाजिक समरसता को बनाये रखेगी। कार्यक्रम संचालक रवि मिंगलानी एवँ विशाल गुप्त जी ने अपने कुशल संचालन से कार्यक्रम में चार- चाँद लगा दिए और डॉक्टर क्षितीझ शर्मा जी ने अपनी अद्वितीय गायन कौशल से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया अंत मे सचिव अमित कुमार पांडेय जी ने आये हुए सभी रोटरी सदस्यो उनके परिवार एवँ प्रतापगढ़ से आये हुए अतिथि कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेन्ट गवर्नर श्याम बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, आशीष तिवारी, अभिषेक गुप्ता सम्मी, जयकिशन साहू, आशीष चैरसिया, संजय जायसवाल, मनीष गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, कपिल गुप्ता, शिवान्सू श्रीवास्तव, प्रदीप सेठ, डॉक्टर एस. के. सिंह, संदीप गुप्ता शशांक सिंह रानु, श्याम वर्मा, देवेंद्र सिंह पिंकू, के.के. मिश्रा जी सपरिवार उपस्थिति रहे।  

No comments

Post a Comment

Home