युवा भारत के प्रभारी डा. हेमंत ने इण्टरनेशनल स्कूल के बच्चों को सिखाया योग

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र में स्थित विजय प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल में शहीदों की याद में बच्चों के लिये 3 दिवसीय युवा भारत योग शिविर के दूसरे दिन डा. हेमन्त जिला प्रभारी युवा भारत ने बच्चों को योगिंग, जागिंग, सूर्य नमस्कार, आसन, वृक्षासन, ताड़ासन, मयूरासन का क्रियात्मक आभ्यास कराया। इसी क्रम में संगठन के महामंत्री कुलदीप योगी व रक्तदान प्रभारी सर्वेश योगी ने प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया। साथ ही बच्चों को देेेशभक्त भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के क्रान्तिकारी विचारों को बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्वेता राय, कार्यक्रम अजय प्रताप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home