पूविवि के कैंपस प्लेसमेंट में 37 विद्यार्थियों का हुआ चयन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में प्रबंध व इंजीनियरिंग के 37 विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजाराम यादव ने बधाई दी। बता दें कि इंजीनियरिंग संकाय में चयन हेतु लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन हुआ जिसका परिणाम प्लेसमेंट सेल द्वारा जारी किया गया। एमबीए एचआरडी के 6, फाइनेंस कंट्रोल के 1, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 6, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन के 4, कम्प्यूटर साइंस के 7, आईजी के 3 एवं इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रुमेंटल के 4 विद्यार्थियों को चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिये चयन करने की प्रक्रिया पूरी की गयी। इन विद्यार्थियों का चयन रोबो सेपियंस इंडिया, एडु ब्लाक, ओलाइट इण्टरप्राइजेज, डीसाईं बग इण्डिया, लेकहेट्रोन टेक्नोलॉजी इण्डिया कम्पनियों में विभिन्न पदों पर हुआ है। कम्पनी के प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद यादव, विवेक श्रीवास्तव एवं अंशु राय ने विद्यार्थियों का चयन किया है। प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. रंजना प्रकाश ने कहा कि अप्रैल में बड़े पैमाने पर कैंपस प्लेसमेंट के लिये जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो, इसके लिये लगातार कम्पनियों से सम्पर्क किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Home