टीबी खोज अभियान शुरू, प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर जायेगी टीम

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्र द्वारा सघन टीबी खोज अभियान हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिह, जिला क्षय रोग अधिकारी आरके सिंह एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम कोआर्डिनेटर की उपस्थिति में जागरूकता एसीएफ वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रचार-प्रसार करने हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि आर.एन.टी.पी.सी. कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिले में 24 फरवरी से 10 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिले में टीबी सम्भावित टारगेटेड आबादी वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर भ्रमण करते हुये टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करने के साथ उनके बलगम की जांच व उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु सघन टीबी खोज अभियान चलाया जायेगा। सघन टीबी खोज अभियान के अर्न्तगत क्षेत्रों में 2 सप्ताह से खांसी, बुखार, रात में पसीना आने, वजन कम होना, भूख कम होना बलगम में खून आने की शिकायत वाले व्यक्तियों को टीम द्वारा चिन्हित करते हुये उनकेे बलगम की जांच नजदीकी माइक्रोस्कोपी केन्द्र पर कराते हुये उनको अतिशीघ्र उपचारित किया जायेगा जिससे टीबी के संक्रमण को कम करने में मदद मिलेगी। एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के अर्न्तगत जनपद की कुल आबादी लगभग 50 लाख के सापेक्ष 10 प्रतिशत टीबी सम्भावित आबादी लगभग 5 लाख की जनसंख्या पर जनपद में कुल 250 टीमों के माध्यम से टीबी के मरीजों का स्क्रीनिंग का कार्य किया जायेगा। जनपद में कुल 26 माइक्रोस्कोपी केन्द्र उपलब्ध हैं। इस अभियान में कुल 250 टीमों पर 50 पर्यवेक्षक सहित अभियान को गहन मानीटरिंग हेतु कुल 21 एमवोटीसी (आरएनटीसीपी) सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त केन्द्र प्रभारियों को लगाया गया है।

No comments

Post a Comment

Home