जौनपुर। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 64वें जन्मदिन पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा देशव्यापी सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सद्गुरू माता सविंदर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद से देश भर के लगभग 250 शहरों में 564 सरकारी अस्पतालों की सफाई का कार्य किया गया। इस विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत सुबह 8 से 12 बजे तक निरंकारी सेवादल के भाई-बहन, श्रद्धालु भक्त व सेवादल के अधिकारी जिला अस्पताल पर सफाई अभियान का कार्य किया गया। अभियान का शुभारम्भ अमरनाथ क्षेत्रीय संयोजक व राजेश प्रजापति क्षेत्रीय संयोजक शाहगंज ने किया। इसी क्रम में गुरू पूजा दिवस पर मिशन द्वारा ऐसे पौधरोपण व सफाई अभियान वर्ष 2003 से आयोजित किये जा रहे हैं। वर्ष 2010 से यह अभियान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे हैं। अभियान को सफल बनाने में लगभग संत निरंकारी भक्तों का विशेष योगदान रहा। साथ ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके पाण्डेय, ब्लड बैंक इंचार्ज डा. एस. दास, जिला चिकित्सालय प्रबन्धक डा. अभिषेक रंजन, कमला प्रसाद यादव, उदय नारायण जायसवाल, नरेन्द्र कुमार, हीरा लाल, राजेन्द्र कश्यप, डा. बैजनाथ यादव, राधेश्याम द्विवेदी, सुबास प्रधान, राजकुमार मिश्रा, रामबचन यादव, सुबास साहू सहित तमाम लोग शामिल रहे। इसी क्रम में ब्रांच सिकरारा में सफाई एवं पोधरोपण कार्यक्रम किया गया जहां धर्मेन्द्र ने थानाध्यक्ष सिकरारा का मिशन की तरफ से स्वागत किया।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार में स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर स्वच्छता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलापार की साफ-सफाई की गयी। साथ ही अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य कुमार ने किया। इस अवसर पर संयोजक पारसनाथ, नन्द लाल, शिवनाथ पाल, विनोद पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार में स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर स्वच्छता अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलापार की साफ-सफाई की गयी। साथ ही अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य कुमार ने किया। इस अवसर पर संयोजक पारसनाथ, नन्द लाल, शिवनाथ पाल, विनोद पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment