मासूम बच्चों की मौत पर विधायक नफीस अहमद का बड़ा बयान,कहा बेऔलाद क्या समझेंगे दर्द


लखनऊ । गोरखपुर मेडिकल कालेज में मासूम बच्चों की मौत पर गोपालपुर आज़मगढ़ से समाजवादी पार्टी के विधायक नफ़ीस अहमद का बड़ा बयान आया है ।
उन्होंने घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा है की जिनके औलाद नहीं वो नोनिहालों की मौत का दर्द क्या समझेंगे ।
उन्होंने कहा कि सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफ़ा दे।
गोरखपुर में  40 से ज्यादा बच्चो की मौत के बाद भी न तो सीएम योगी कोई बयान  दे रहे है न देश  के प्रधानमंत्री कुछ बोलने को तैयार है,  छोटी छोटी घटनाओ पर ट्वीट करने और मन की बात  करने वाले पीएम  महोदय कहीं विदेश दौरे पर तो नही गए, क्योंकि इतनी चुप्पी तो  वह कभी नही रखते । जबकि सपा की अखिलेश सरकार में तो वह हर मामले में ट्वीट कर दिया करते थे ।
अंत मे श्री अहमद ने कहा कि मृतक बच्चो के परिजनों को योगी सरकार  20 -20 लाख रूपये मुआवजे दे ताकी परिजनों के आंसू पुंछ सकें ।क्यों कि जो चला गया वो वापस आने वाला नहीं है ।

No comments

Post a Comment

Home