भारत विकास परिषद ने जेल के बंदियों को बांधा रक्षा सूत्र

जौनपुर। भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों ने शनिवार को जिला कारागार पहंुचकर बंदियों को रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही उनके जीवन में अच्छा बनने का संकल्प भी लिया। जेल अधीक्षक एके मिश्र की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम में शाखा प्रकल्प प्रमुख शरद पटेल ने मानव धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया। साथ ही बंदियों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इसी क्रम में जेल अधीक्षक श्री मिश्र ने बंदियों में प्रेम भावना जागृत किये जाने हेतु भारत विकास परिषद के ऐसे कार्यों को सराहा। इस अवसर पर महिला संयोजिका निशा गिरि, वर्षा पटेल, सरस्वती चौधरी, रेखा पटेल, कृष्णा पाठक, सुरेखा पटेल, निशा यादव, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरि, महेन्द्र प्रताप चौधरी के अलावा जेल के कारापाल सुरेश चन्द्र, उप कारापाल बाल स्वरूप कुशवाहा के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home