जिला प्राधिकरण ने विद्या मन्दिर में आयोजित की गोष्ठी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला जज नन्द लाल के आदेशानुसार जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राइमरी पाठशाला हुसेनाबाद देहात में ‘दी चिल्ड्रेन राइट्स ऑन नीवू लेजिस्लेशन जीवूनाइल जस्टिस एक्ट 2000‘ विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता रवि यादव सचिव जिला प्राधिकरण ने किया। गोष्ठी में सिविल जज रवि यादव ने ‘बाल अधिकार‘ में सभी बिन्दुओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुये कहा कि शासन-प्रशासन, विधि व संविधान में ‘दी चिल्ड्रेन राइट्स ऑन नीवू लेजिस्लेशन जीवूनाइल जस्टिस एक्ट 2000‘ के अलावा हर प्रकार के अधिकार, अत्याचार, उत्पीड़न के खिलाफ व्यापक अधिकार एवं सुरक्षा प्रदान है। फिर भी यदि हर तंत्र फेल हो जाय तो बच्चे जिला प्राधिकरण में सहायता एवं सुझाव के लिये आ सकते हैं। इसी क्रम में संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह ने कहा कि बच्चेे देश की अमूल्य निधि हैं। बच्चों का विकास देश का विकास है। इसके अलावा प्रतिधारक मनोज वर्मा, नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. दिलीप सिंह ने किया। अन्त में प्रधानाध्यापक गीता यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home