जिला साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। नगर के शिया कालेज के मैदान पर जिला साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन शुक्रवार को कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच राइजिंग क्रिकेट क्लब व मां सूरजा इण्टर कालेज सिकरारा के बीच हुआ। इस दौरान श्री नजमी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है। शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिये खेल बहुत जरूरी है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में अव्वल स्थान प्राप्त करने का जज्बा पैदा होता है। छात्रों को पढ़ाई करने के साथ खेलों में भी भागीदारी करनी चाहिये। इस अवसर पर कज्जन, विजय यादव, प्राचार्य सादिक रिजवी, असगर मेंहदी, मो. मुस्लिम हीरा, डा. अलमदार नजर सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home