युवक ने देवर-भाभी पर पेट्रोल छिड़क लगाया आग, हालत गम्भीर

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के रजमलपुर गांव में सनकी प्रेमी ने शादी हो चुकी प्रेमिका व उसके देवर के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर मारने की नियत से आग लगा दिया। इस हमले में दोनों गम्भीर रूप से झुलस गये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव की एक युवती की शादी 25 अप्रैल 2017 को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में हो गयी है। वह बीते 1 अगस्त को अपने देवर श्याम मौर्या के साथ अपने मायके आयी थी। यहां शाम को दर्शन करने के बाद श्याम यहीं पर ही रूक गया। लोगों के अनुसार युवती का एक सनकी प्रेमी अनिल पटेल है जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका व उसके देवर के ऊपर मिट्टी का तेल व पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग गया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को अवगत कराते हुये घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments

Post a Comment

Home