मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश दबोचा गया,पिस्टल व मैगजीन बरामद


जौनपुर।  शहर कोतवाली पुलिस ने तारापुर कालोनी के निकट से मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश के पास से पिस्टल और मैगजीन बरामद की गयी है। फरार बदमाशों पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। कोतवाली प्रभारी शशि भूषण राय, एसआई सगीर अहमद, कान्स्टेबल राजनारायण सिंह, अरविन्द यादव हमराहियों के साथ कल दो बजे रात गश्त कर रहे थे कि नई गंज में तारापुर कालोनी के रास्ते पर तीन युवक मोटर साइकिल पर आते दिखे। इनको रोका गया तो मुड़कर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायर किया। पीछा करने पर बदमाशों की बाइक गिर गयी तो पुलिस ने पीछे बैठे विकास चैहान निवासी कोहड़ा सुल्तानपुर थाना बक्शा को धर दबोचा । दसके पास से 32 बोर पिस्टल, हीरोहोण्डा सुपर एक्सप्लेडर यूपी 62 एएम 1713 कब्जे में ले लिया गया। उसने बताया कि राहुल चैहान  व आनन्द चैहान पुत्र चन्दशेखर निवासी खोजनपुर जफराबाद फरार हुए हैं। दोनों पर कई मुकदमें दर्ज है। विकास ने बताया कि हम लोग  राहगीरों को लूटकर फरार हो जाते हैं। फरार बदमाशों के लिए पुलिस टीम रवाना की गयी है। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने शनिवार को कोतवाली में पत्रकारों को दिया।

No comments

Post a Comment

Home