युवक की गोली मारकर हत्या, प्रधानपति समेत 4 नामजद


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पटखौली सम्पति पाठक गांव के लगभग 21 वर्षीय सूरज दुबे उर्फ अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस लाश ले जाना चाही तो परिजनों ने रोक दिया। मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने पर अड़े रहे। न आने पर लाश को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर परियत बाजार ले आये जहां रामपुर-निगोह मार्ग पर जाम लगा दिये। परिजनों के अनुसार बीती रात 11 बजे सूरज के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे घर पुलिस जा रही है, हट जाओ। इसके बाद सूरज घर से निकला तो सुबह उसकी लाश घर से लगभग 3 सौ मीटर दूर गांव की सीमा पर परियत गांव में मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूरज के सिर व पीठ पर गोली लगी थी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची ने डाग स्क्वायड को बुलाया जो गांव के प्रजापति बस्ती के बाहर जाकर रुक गया। मृतक के पिता विजय शंकर दुबे ने बताया कि ग्राम प्रधान के पति लवकुश तिवारी ने हत्या की है। उसने ही दो दिन पहले कहा था कि अपने लड़के को समझा लो, अन्यथा जान चली जायेगी। मृतक के पिता ने लवकुश समेत 4 लोगों को नामजद करते हुये दो अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया जिस पर छानबीन व पूछताछ शुरू हो गयी। वहीं दूसरी ओर घटना का कारण वर्चस्व की लड़ाई बतायी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने की तैयारी कर रही थी कि परिजनों सहित ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। साथ ही शव को रामपुर-निगोह मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया गया जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद, क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव सहित तमाम थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। जामकर्ता समाचार लिखे जाने तक जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।

No comments

Post a Comment

Home