युवा सुधार संस्था 15 अगस्त को मरीजों को बांटेगा दूध-फल


जौनपुर। यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक रूहट्टा स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक व संचालन महामंत्री श्यामल कान्त श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस दौरान बताया गया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त दिन मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे जिला अस्पताल में दूध, फल, मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। मरीजों में यह वितरण सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के हाथों से होगा। इस अवसर पर जाफर अहमद जाफरी, सर्वेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, संतोष लाल, प्रशांत पंकज, शशी श्रीवास्तव, बाल मुकुन्द चौरसिया, वीरेन्द्र यादव, अनिल बाबा, अंकुर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home