सुलह-समझौते से दो वाद निस्तारित

जौनपुर। जनपद न्यायालय के मध्यस्थता एवं सुलह केन्द्र में जिला जज नन्द लाल की अध्यक्षता एवं सचिव रवि यादव की देख-रेख में सन्धिकर्ता डा. दिलीप सिंह द्वारा भरण-पोषण के मुकदमे के वादी जुगनू बनाम सुलेखा थाना जलालपुर में सुलह-समझौते से वाद का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता भानु प्रकाश यादव, वंशराज गुप्ता सहित कई सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। इसी दिन प्रीलिटिगेशन वाद सुमन बनाम सुरेश प्रजापति का भी निस्तारण डा. दिलीप सिंह व जज धनंजय मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home