*मौलाना कि रिहाई के साथ पुलिस कर्मियो को ससपेंड करने की किया मांग*
लखनऊ । 1200 मकतबों के बोर्ड तंज़ीमुल मकातिब ने वक़्फ़ खोरो के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले मौलाना काज़िम शाबीब पर बिहार पुलिस के ज़ुल्म को लेकर गुस्से का इज़हार करते हुए राष्ट्रपति ,पी एम मोदी,होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह,अल्पसंख्यक मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी के साथ सी एम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मौलाना की रिहाई और उनपर और उनके परिवार पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियो को बर्खास्त करने की मांग के साथ उनकी सुरक्षा की मांग की हैं।-
मालूम हो गरीबो के लिए और मुर्दो की आवाज़ बनना मोलाना काज़िम शबीब जो मुज़फ्फरपुर बिहार में एक अरसे से वक्फ ज़मीन चोरो के खिलाफ लड़ रहे हैं उन पर बिहार पुलिस ने हमला किया और बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटना शुरु कर दिया,यहाँ तक के औरतो को भी नही छोड़ा। पुलिस की लाठियों से मौलाना शबीब काज़िम की बीवी के हाथ टूट गया और मौलाना के 2बच्चो को भी पीट डाला।और इस ज़ुल्म का विरोध करने पर सैकड़ो लोगो को मारा गया।
मालूम हो गरीबो के लिए और मुर्दो की आवाज़ बनना मोलाना काज़िम शबीब जो मुज़फ्फरपुर बिहार में एक अरसे से वक्फ ज़मीन चोरो के खिलाफ लड़ रहे हैं उन पर बिहार पुलिस ने हमला किया और बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटना शुरु कर दिया,यहाँ तक के औरतो को भी नही छोड़ा। पुलिस की लाठियों से मौलाना शबीब काज़िम की बीवी के हाथ टूट गया और मौलाना के 2बच्चो को भी पीट डाला।और इस ज़ुल्म का विरोध करने पर सैकड़ो लोगो को मारा गया।
इस बर्बर ज़ुल्म के खिलाफ तंज़ीमुल मकतिब के सेक्रेटरी मौलाना सफी हैदर साहब काफी दुखी और नाराज़ हैं ,उन्होंने राष्ट्रपति,पीएम ,होम मिनिस्टर,सेंट्रल मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ,सी एम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा हैं।हम इस ज़ुल्म की निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि ज़ालिम पुलिस कर्मियो को बर्खास्त किया जाए।और मौलाना काज़िम शाबीब को रिहा करने के साथ उनको सुरक्षा दी जाए।
मौलाना ने पत्र में 2014 में तंज़ीमुल मकतिब में मदरसों के बच्चों और मौलानाओ और जम्मातुल अलविदा में यू पी लखनऊ में हुए सपा सरकार में पुलिसिया ज़ुल्म और फ़र्ज़ी मुकदमो को वापस लेने के साथ धर्म गुरुओं और खासकर मौलाना कल्बे जवाद नकवी की सुरक्षा की भी मांग की हैं।
वही मौलाना सफी हैदर साहब ने मोमिनीन से गुज़ारिश करते हुए कहा के वो इस ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाये और मोलाना को सपोर्ट कर उनको रिहा करवाये,वही वक़्फ़ खोरो के खिलाफ अभियान जारी रखे । जिससे इमामे ज़माना की जागीर को बचाया जा सके।
मौलाना ने पत्र में 2014 में तंज़ीमुल मकतिब में मदरसों के बच्चों और मौलानाओ और जम्मातुल अलविदा में यू पी लखनऊ में हुए सपा सरकार में पुलिसिया ज़ुल्म और फ़र्ज़ी मुकदमो को वापस लेने के साथ धर्म गुरुओं और खासकर मौलाना कल्बे जवाद नकवी की सुरक्षा की भी मांग की हैं।
वही मौलाना सफी हैदर साहब ने मोमिनीन से गुज़ारिश करते हुए कहा के वो इस ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाये और मोलाना को सपोर्ट कर उनको रिहा करवाये,वही वक़्फ़ खोरो के खिलाफ अभियान जारी रखे । जिससे इमामे ज़माना की जागीर को बचाया जा सके।

No comments
Post a Comment