रोटरी क्लब ने फल वाली गली में चलाया स्वच्छता अभियान


जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा नगर के ओलन्दगंज के फल वाली गली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने बताया कि आज का यह शुभारम्भ प्रथम चरण का है। इसमें फल वाली गली में स्थित दुकानदारों से रोटरी क्लब के सदस्यों ने मोहल्ले सहित सम्पर्ग मार्ग को स्वच्छ रखने का आग्रह किया। साथ ही सभी दुकानदारों ने सहयोग करने का संकल्प लिया। रो. जय किशन साहू द्वारा 20 चिन्हित दुकानों के स्वामियों को कूड़ा निस्तारण बाक्स दिया गया। इसी क्रम में रो. श्याम वर्मा व रो. केके मिश्र ने कूड़ा निस्तारण के सही तरीके को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव अमित पाण्डेय, मनीष चन्द्रा, श्याम वर्मा, रवि मिंगलानी, अजय गुप्त, केके मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, कपिल गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव सहित ततमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक जयकिशन साहू ने आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home