डा. कलाम की पुण्यतिथि पर बच्चों को दी गयी इम्पावरिंग यूथ की ट्रेनिंग


जौनपुर। जेसीआई द्वारा मिशाइल मैन एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरूवार को ब्लासम्स स्कूल में बच्चों को इम्पावरिंग यूथ की ट्रेनिंग दी गयी। यह ट्रेनिंग जेसीआई के अध्यक्ष आलोक सेठ के नेतृत्व में दिया गया जहां ट्रेनर जेसी संतोष अग्रहरि ने बच्चों को अपना लक्ष्य तय करना व पूरी तनमयता से उसे हासिल करने का गुण बताया। साथ ही बताया कि उन्होंने श्री कलाम को बच्चों से बहुत लगाव था। उनका मानना था कि अगर देश की युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़े तो भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश होगा, इसलिये जेसीआई इण्डिया की तरफ से पूरे भारत में आज के दिन हर शहर में इस ट्रेनिंग को कराया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मण्डला अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, मृत्युंजय सिंह सहित तमाम लाग उपस्थित रहे। अन्त में स्कूल के प्रबन्धक शम्स अब्बास ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जेसीआई चेतना के बैनर तले नगर के मण्डी नसीब खां में स्थित मीना रिजवी विद्यालय में इम्पावरिंग यूथ की कार्यशाला आयोजित हुई जहां मण्डल प्रशिक्षक जेसी संतोष अग्रहरि द्वारा छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, प्रभावशाली, भाषण कला, समय प्रबन्धन, निर्णय क्षमता, नेतृत्व क्षमता पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में 90 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम किया तो सचिव चारू शर्मा ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी सहित तमाम पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहीं। कार्यशाला का संचालन जेसी मेघना रस्तोगी ने किया।

No comments

Post a Comment

Home