पतंजलि योग समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जौनपुर । शाहगंज नगर के सूर्या हास्पिटल के सभागार में पतंजलि योग समिति की बैठक मंगलवार को सुबह सम्पन्न हुई जहां साधु सेवा व पंतजलि योग कक्षा के मजडीहा मोड़ पर स्थित सबरहद में 12 जुलाई दिन गुरूवार को उद्घाटन के बाद अधिक से अधिक नये साधकों के जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इस योग कक्षा के उद्घाटन में विशेष भूमिका निभाने वाले योग गुरु डा. राजकुमार मिश्र, शिवपूजन यादव, राजेश चौबे, मनोज पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव को बैठक में सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन योगी हीत लाल ने किया। अन्त में पत्रकार हनुमान प्रसाद अग्रहरि ने आभार प्रर्दशन किया। इस अवसर पर राजवंश सिंह, अतुल  गुप्ता, छेदी लाल वर्मा, डा. अशोक गौतम, सुरेश चन्द्र के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

No comments

Post a Comment

Home