दोहरे पर प्रतिबंध के लिये एडीएम से मिला अधिवक्ताओं का दल


जौनपुर। जनपद में बनने व बिकने वाले जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र से मिलकर दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग किया। साथ ही दोहरा के कारण कैंसर होने की चित्रांकित एक पेंटिंग भेट करते हुये 47 पृष्ठों का एक साक्ष्य सहित पत्रक सौंपा। पत्रक सौपने वालों में विकास तिवारी एडवोकेट, अवनीश चतुर्वेदी एडवोकेट, राम प्रकाश यादव एडवोकेट, विनय श्रीवास्तव एडवोकेट, देवेश मौर्य एडवोकेट, मिथिलेश उपाध्याय एडवोकेट शामिल रहे। साक्ष्य के रूप में विकास तिवारी ने बताया कि जिले के सर्जन डा. एके सिंह द्वारा दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र की छाया प्रति, विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टलों सहित अन्य संचार माध्यमों से दोहरा के संदर्भ में प्रकाशित खबर की छाया प्रति, जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु जिले में चलाये गये जागरूकता अभियान कार्यक्रम, जिलाधिकारी को सम्बोधित दिये गये पत्रक की छाया प्रति, समाचार पत्रों में दोहरा के संदर्भ में प्रकाशित आर्टिकल की छाया प्रति, जनपद के दोहरा के संदर्भ में टाटा स्मारक केन्द्र व टाटा स्मारक अस्पताल मुम्बई द्वारा दी गयी रिपोर्ट की छाया प्रति, बीएचयू द्वारा दी गयी रिपोर्ट की छाया प्रति, जनपद में बनने व बिकने वाले दोहरा से पीड़ित, इसके कारण काल के गाल में समाये लोगों के परिजनों की तरफ से लिखा गया दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने सम्बन्धित मांग पत्र, महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय, प्रभारी मंत्री को दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु दिये गये पत्रक की छाया प्रति शामिल रहा।

No comments

Post a Comment

Home