जौनपुर में पत्नी सहित मासूम पुत्र-पुत्री की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार


जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के लासा चौकी गांव में बुधवार की सुबह सिरफिरे पति ने आवेश में आकर पत्नी व दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति सुरेश कुमार ने अपनी 21 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी सहित 3 साल के पुत्र कन्हैया व एक साल की पुत्री रिमझिम पर टंगारे व कैंची से हमला कर दिया। इस हमले में पति व दोनों बच्चों की मौत हो गयी। इसके बाद हमलावर पति स्वयं आत्महत्या करने लगा कि शोर-शराबा सुनकर लोग पहुंचकर उसे बचा लिये। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया जिससे समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी रही। वहीं इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

No comments

Post a Comment

Home