आधा दर्शन गोवंश बरामद, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बीती रात स्थानीय क्षेत्र के पिलखिनी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकप नम्बर यूपी 62 टी 9564 को रोककर चेक किया तो उसमें से 7 राशि पड़वा/पड़िया बरामद हुआ। पशुओं को क्रूरतापूर्वक लादे गये थे जिसे पुलिस हिरासत में लेकर ग्रामीणों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये पशु तस्करों में प्रमोद मौर्या पुत्र जवाहर लाल मौर्या निवासी गजना व शहनवाज पुत्र सदरे आलम निवासी बंजारेपुर थाना गौराबादशाहपुर हैं। धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

No comments

Post a Comment

Home