रीता बहुगुणा ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ शुरू की पौधरोपण कार्यक्रम


जौनपुर। प्रो. रीता बहुगुणा जोशी मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को सलोनी महिमापुर में 5 हेक्टेयर में आयोजित 5500 पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया जहां उन्होंने हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद), जफराबाद डा. हरेन्द्र सिंह, सांसद केपी सिंह, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र के साथ पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में पौधरोपण किया। तदोपरान्त दीप प्रज्ज्वलित करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये पौधरोपण से सम्बन्धित गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सलोनी महिमापुर के बच्चों द्वारा मां सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया जिसके बाद जिलाधिकारी, डीएफओ, सीडीओ, वन रेंजरों एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान डीएफओ एपी पाठक ने बताया कि वन विभाग सहित जिले के 8 अन्य विभागों द्वारा कुल 6.70 लाख पौधरोपण का लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है। इसके लिये 21 पौधशालाओं से 1238687 पौधे तैयार किये गये हैं। तत्पश्चात् अन्य वक्ताओं के बाद प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशाी ने सुन्दर ढंग से पौधरोपण कार्यक्रम कराने पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को बधाई दिया। साथ ही कहा कि वृक्षों से सुन्दर वायु, अधिक से अधिक आक्सीजन, लकड़ी आदि के काम आता है। विश्व में भारत 10 देशों में आता है। उत्तर प्रदेश में 2.50 लाख वर्ग किमी वन क्षेत्र है। सभी से अपील किया कि अधिकाधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचायें। पूरे जुलाई तक पौधरोपण अभियान चलेगा। अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। गांव में पीपल एवं नीम की पूजा की जाती है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को आश्वासन दिया कि आपके संरक्षण में जौनपुर का विकास प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहेगा। इसी क्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही सभी 6 तहसीलों के लिये स्कूल चलो अभियान रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी, खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला ज्योति मौर्या के अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी, वन रेंजर आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home