प्रमोशन ट्रस्ट ने जिला महिला चिकित्सालय में लगाया स्टाल

जौनपुर । विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को हिन्दुस्तान लैटिक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा जिला महिला अस्पताल में स्टाल लगाया गया जिसका उद्घाटन जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुज निगम द्वारा किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी के पूछने पर हिन्दुस्तान लैटिक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट के जिला संयोजक महेन्द्र प्रताप चौधरी ने संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के हौंसला साझेदारी के अन्तर्गत प्राइवेट फैसल्टीज (विजयलक्ष्मी, लक्ष्मी हेल्थ केयर, बुआ जी, हृदयान्स मदर केयर, ईशा आदि हास्पिटल) पर जनमानस को मिलने वाली सुविधाएं (परिवार नियोजन से सम्बन्धित) और मैरिगोल्ड के तहत मिलने वाली महिला प्रसव सम्बन्धित सेवाओं के बारे में बताया। साथ ही सह चिकित्साधिकारी आरएस कुशवाहा ने पूछा कि आम जनमानस व स्लम एरिया से आने वाली महिलाओं को प्राइवेट फैसल्टीज पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी किस प्रकार से दी जाती है। इस पर संस्था द्वारा अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इसी क्रम में हिन्दुस्तान लैटिक्स फैमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट ने मौजूद जिला महिला चिकित्साधिकारी लीली श्रीवास्तव द्वारा संस्था के महिला संयोजक सुमन मिश्रा के सहयोग से लाभार्थियों को मैरिगोल्ड का पेन, डायरी, कंघी का वितरण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर शिव कुमार, सोनी विश्वकर्मा, सुमन, प्रियंका, नीलम, ममता पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home