राष्ट्रीय लोक अदालत आठ को

जौनपुर। आठ जुलाई  को दीवानी न्यायालय जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्टीªय लोक अदालत में विहित विशिष्ट प्रीलीटीगेशन विषय भूमि अध्याप्ति वादों, बैंक वसूली वादों, किरायेदारों वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, नगरपालिका,नगर निगम टैक्स वसूली मामलों, सेवानिवृत्त परिलाभों संबंधित मामलों, पंजीयन स्टैम्प मामलों, मोबाइल फोनएवं केबल नेटवर्क मामलों , मेड़बन्दी एवं दाखिल खारिज मामलों, पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित मामलों, व सभी प्रकार के चालानों से संबंधित , मोटर दुर्घटना वादों, विद्युत से संबंधित वादों, वन अधिनियम तथा अन्य सभी प्रकार के वादों से संबंधित मामलोंध्प्रकरणों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य मामलों का निस्तारण करा सकते है। साथ ही ऐसे विवाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आये है। उन्हें भी वाद पूर्व प्रीलीटिगेशन स्तर पर निपटारा कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सवा प्राधिकरण रवि यादव ने लंवित वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home